Whatsapp Deleted Messages को पढ़ना – अब हो गया है आसान। बस अब आपका इंतज़ार हुआ खत्म इस लेख के बाद आप आसानी से Whatsapp Deleted Messages पढ़ सकते है।
Whatsapp एक ऐसा ऐप है जो आपको इन दिनों हर स्मार्ट फोन के users में मिलेगा। अब तो आप Whatsapp साधारण फोन में भी इस्तेमाल कर सकते है। यह Company हमेशा अपने users के लिए मज़ेदार फीचर (Feature) लॉन्च करती है प्राइवेसी को ध्यान में रख कर। ऐसे ही 2018 में एक फीचर (Feature) लॉन्च हुआ था, जिसका नाम Whatsapp Deleted Messages फीचर (Feature)। यह सुविधा आपको संदेश भेजे जाने के बाद भी संदेशों को हटाने की अनुमति देती है, हमें उन स्थितियों से बचाती है जब कोई संदेश गलती से भेजा गया था।
कई बार जब हमारे फोन में ‘This message was deleted’ लिखा हुआ आता है, तो हमे काफी जिज्ञासा होती है आख़िर लिखा क्या होगा इसमें।
अब आप whatsapp पर payment भी कर सकते है जानिए कैसे?
यदि, 7 मिनट में भेजा हुआ message Delete नहीं हुआ तो वह सामने वाले व्यक्ति को अवश्य नज़र आएगा। वह मेसेज आपके फोन से Delete हो सकता है किन्तु, सामने वाले व्यक्ति के फोन से नहीं।
क्या आप भी Whatsapp Deleted Messages पढ़ना चाहते है, तो अपनाएं यह टिप्स और ट्रिक्स?
- अपने फोन में WhatsRemoved+ App डाउनलोड करें।
- अब ओपन करें और अब आपसे कुछ Permissions मांगी जाएगी उसे Approve करें।
- अब आपके सामने कई सारे विकल्प आएंगे उन में से Whatsapp के विकल्प को चुनें और Allow पर क्लिक करें।
- ऐसा करने से अभी आपके फोन में जितने भी Whatsapp पर messages आएंगे वह सब को यह ऐप Access कर लेगा । मतलब अब आप सारे Whatsapp Deleted Messages पढ़ सकेंगे।
- आपको इस ऐप को Open करने के बाद Whatsapp का विकल्प चुनना होगा – Top Bar में।
इस ऐप के ज़रिए आप Photos एवं Videos भी Recover कर सकते हो।
whatsapp पर बिना ऑनलाइन आये messages कैसे करे?
Timeline Notification History की सहायता से आप पढ़ सकेंगे Whatsapp Deleted Messages ।
- आपको अपने फोन में इस ऐप को Download करना होगा। एक बात स्मरण रखे कि ऐप को Download करते समय आपको Notification Access को Enable करना होगा।
- ऐसा करने से आपके फोन में एक Notification आएगा उसमें OK पर क्लिक करें।
- इस ऐप की सहायता से आप किसी भी Deleted Messages को आसानी से पढ़ सकते है।
Notisave App की सहायता से पढ़ें Deleted Messages ।
- इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करें।
- अब इसे Open और Enable करें।
- आपसे कुछ Permissions मांगी जाएगी उसे Allow कर दे।
- फिर उसी में Settings में जाए और Whatsapp पर क्लिक करें।
- अब जब भी कोई मेसेज Delete भी हो जाएगा तो भी आप इस ऐप में जाकर वह पढ़ सकते है।
आप चाहे तो “Yo Whatsapp app” को भी Download कर के Messages पढ़ सकते हो।